ओडिशा, महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग में पहले दिन जीत दर्ज की |

ओडिशा, महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग में पहले दिन जीत दर्ज की

ओडिशा, महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग में पहले दिन जीत दर्ज की

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 08:22 PM IST, Published Date : April 30, 2024/8:22 pm IST

रांची, 30 अप्रैल ( भाषा ) ओडिशा और महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के पहले दिन मंगलवार को हरियाणा और मणिपुर पर जीत दर्ज की ।

ओडिशा ने हरियाणा को 4 . 1 से हराया जबकि महाराष्ट्र ने मणिपुर पर 5 . 1 से जीत दर्ज की ।

टूर्नामेंट के पहले मैच में हरियाणा के लिये तीसरे मिनट में शशि खासा ने गोल किया । दूसरे हाफ में ओडिशा के लिये रंभा कुजूर ने 33वें मिनट में, सोनाली इक्का ने 38वें और 49वें मिनट में और कप्तान डिपि मोनिका टोप्पो ने 57वें मिनट में गोल दागे ।

दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने 14वें मिनट में तनुश्री कादु के गोल के दम पर बढत बना ली । सानिका माने ने 25वें और 33वें मिनट में गोल किये । मणिपुर के लिये एकमात्र गोल लैशराम रितु देवी ने 51वें मिनट में किया । सानिका माने ने 53वें और 56वें मिनट में दो गोल और करके टीम को जीत दिलाई ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers