ओल्मो के गोल से बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को 3-1 से हराया

ओल्मो के गोल से बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को 3-1 से हराया

ओल्मो के गोल से बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को 3-1 से हराया
Modified Date: December 3, 2025 / 10:29 am IST
Published Date: December 3, 2025 10:29 am IST

मैड्रिड, तीन दिसंबर (एपी) बार्सिलोना ने दानी ओल्मो के गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड को 3-1 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में अपनी बढ़त को मजबूत कर दिया।

ओल्मो ने कैंप नोउ स्टेडियम में 65वें मिनट में बार्सिलोना की तरफ से दूसरा गोल किया लेकिन इस दौरान वह गिर गए और उनके बाएं कंधे में चोट लग गई। वह गोल का जश्न भी नहीं मना पाए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

एटलेटिको ने एलेक्स बेना के गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की थी। बार्सिलोना की तरफ से राफिन्हा ने पहले हाफ में बराबरी का गोल दागा। ओल्मो की जगह आए फेरान टोरेस ने इंजरी टाइम में गोल करके बार्सिलोना की जीत पक्की की।

 ⁠

बार्सिलोना इस जीत से रियाल मैड्रिड से चार अंक आगे हो गया है। चौथे स्थान पर काबिज एटलेटिको 15 मैचों के बाद बार्सिलोना से छह अंक पीछे हो गया है।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में