ओलंपियन मुक्केबाज शक्ति मजूमदार का निधन

ओलंपियन मुक्केबाज शक्ति मजूमदार का निधन

ओलंपियन मुक्केबाज शक्ति मजूमदार का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: May 21, 2021 5:00 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) हेलसिंकी ओलंपिक (1952) में भाग लेने वाले पूर्व भारतीय मुक्केबाज शक्ति मजूमदार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

बंगाल एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (बीएबीएफ) के अध्यक्ष असित बनर्जी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमें काफी दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि शक्ति मजूमदार का आज पश्चिम बंगाल के बालीगंज में निधन हो गया।’’

मजूमदार उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और उन्हें शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ा।

 ⁠

उन्होंने 1952 के ओलंपिक में वियतनाम के गुयेन वान कुआ से वॉकओवर प्राप्त करने के बाद पुरुषों की फ्लाईवेट स्पर्धा में पहला दौर जीता था। अगले दौर में हालांकि वह दक्षिण कोरिया के हान सू-एन से हार गए थे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में