ओलंपिक के लिये खिलाड़ियों का मियामी में टीकाकरण

ओलंपिक के लिये खिलाड़ियों का मियामी में टीकाकरण

ओलंपिक के लिये खिलाड़ियों का मियामी में टीकाकरण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: May 25, 2021 5:18 am IST

मियामी, 25 मई (एपी) पैन अमेरिकी खेल संगठन के अध्यक्ष ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ले​कर चिंता जतायी है और उन्हें कोविड—19 का टीका लगाने के लिये मियामी आने को कहा है।

पैन अमेरिकी खेल संगठन, मैक्सिको वाणिज्य दूतावास और मार्सोनी फाउंडेशन के बीच समझौते के तहत लेटिन अमेरिकी देशों के ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सोमवार से मियामी में टीकाकरण शुरू हो गया है।

नेवेन इलिक ने मियामी में अपने नये कार्यालय से एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि सबसे बड़ी चुनौती तीसरे विश्व के देशों में रह रहे और अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को ढूंढना होगा।

 ⁠

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ देशों के खिलाड़ियों को दो सप्ताह के लिये पृथकवास पर रहना होगा जिसका मतलब है कि वे इस बीच अभ्यास नहीं कर पाएंगे।

इलिक ने हालांकि विश्वास जताया कि उनके संगठन से जुड़े कम से कम 1000 खिलाड़ी इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के लिये मियामी आएंगे।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में