ओलंपिक खेलों में दर्शकों की संख्या पर अप्रैल के आखिर तक होगा फैसला

ओलंपिक खेलों में दर्शकों की संख्या पर अप्रैल के आखिर तक होगा फैसला

ओलंपिक खेलों में दर्शकों की संख्या पर अप्रैल के आखिर तक होगा फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: April 26, 2021 9:51 am IST

तोक्यो, 26 अप्रैल (एपी) ‘तोक्यो 2020’ की अध्यक्ष शीको हाशिमोतो ने सोमवार को कहा कि वह ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए दर्शकों की ऊपरी संख्या का फैसला अप्रैल महीने के आखिर तक कर लेंगी।

हाशिमोतो ने तोक्यो 2020 कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, ‘‘ दर्शकों की ऊपरी सीमा के बारे में हम अप्रैल के अंत तक निर्णय लेंगे। आपातकालीन स्थिति सहित वायरस की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए हम अंतरराट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, जापान सरकार और तोक्यो महानगरीय सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। ’’

हाशिमोतो ने कहा कि उन्हें वायरस के फिर से हो रहे प्रसार के बारे में पता है क्योंकि इसके तोक्यो और तीन अन्य प्रान्तों में आपातकाल घोषित की जा चुकी है। हमारी योजना में वायरस रोधी उपाय होंगे जिससे खेल जारी रखा जा सकेगा।

 ⁠

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में