ओमान ने स्कॉटलैंड को दिया 123 रन का लक्ष्य
ओमान ने स्कॉटलैंड को दिया 123 रन का लक्ष्य
अल अमेरात, 21 अक्टूबर (भाषा) ओमान की टीम गुरूवार को यहां स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप बी मुकाबले में 20 ओवर में 122 रन पर सिमट गयी।
सलामी बल्लेबाज आकिब इल्यास ने 37, कप्तान जीशान मकसूद ने 34 और मोहम्मद नदीम ने 26 रन का योगदान दिया।
स्कॉटलैंड के लिये जोश डेवी ने तीन जबकि साफयान शरीफ और माइकल लीस्क ने दो दो विकेट झटके। मार्क वाट को एक विकेट मिला।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



