ओसाका ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीता

ओसाका ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीता

ओसाका ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरा अमेरिकी ओपन खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 13, 2020 4:28 am IST

न्यूयॉर्क, 13 सितंबर (एपी) नाओमी ओसाका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए यहां विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेट में हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया।

जापान की ओसाका ने बेलारूस की अजारेंका के खिलाफ 1-6 6-3 6-3 की जीत के साथ दूसरा अमेरिकी ओपन और कुल तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में एक ब्रेक से पिछड़ रही ओसाका ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘मैंने सोचा कि एक घंटे के अंदर मैच गंवा देना काफी शर्मनाक होगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा मुझे जितना संभव हो उतना कड़ा प्रयास करना होगा और अपने रवैये में सुधार करना होगा।’’

ओसाका के लिए यह सोच काम कर गई और उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया।

अमेरिकी ओपन में 25 साल बाद यह पहला मौका है जब किसी महिला खिलाड़ी ने फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद खिताबी जीत दर्ज की। इससे पहले 1994 में अरांत्जा सांचेज विकारियो ने स्टेफी ग्राफ के खिलाफ यह कारनामा किया था।

ओसाका ने कहा, ‘‘मैं जीतने के बारे में नहीं सोच रही थी। मैं सिर्फ प्रतिस्पर्धा पेश करने के बारे में सोच रही थी। किसी तरह मैं ट्रॉफी जीतने में सफल रही।’’

बाइस साल की ओसाका का जन्म जापान में हुआ लेकिन तीन बरस की उम्र में वह अमेरिका आ गईं। अब कैलीफोर्निया में रहने वाली ओसाका अमेरिकी ओपन में खिताब जीतने के अलावा नस्ली भेदभाव के खिलाफ आवाज बनने के इरादे से आईं थी।

ओसाका ने शनिवार का मुकाबला तामिर राइस का नाम लिखा हुआ मास्क पहनकर खेला। बारह साल के अश्वेत लड़के तामिर को 2014 में पुलिस ने मार दिया था। टूर्नामेंट के दौरान यह ओसाका का सातवां मास्क था जो उन्होंने हिंसा के शिकार अश्वेतों के सम्मान में पहना है। इससे पहले वह ब्रियोना टेलर, एलिजाह मैकक्लेन, ट्रेवोन मार्टिन, अहमद आरबेरी, जॉर्ज फ्लॉयड और फिलांडो कास्टिल का नाम लिखे मास्क का इस्तेमाल कर चुकी हैं।

ओसाका ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि लोग इस बारे में बात करना शुरू करें।’’

बेलारूस की अजारेंका भी तीसरे ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहीं थी। कोविड-19 महामारी के कारण ब्रेक के बाद खेल दोबारा शुरू होने पर ओसाका की यह लगातार 11वीं जीत है।

ओसाका इससे पहले 2018 में अमेरिकी ओपन और 2019 में आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।

अजारेंका ने 2012 और 2013 में आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में