चाय तक पाकिस्तान के दो विकेट पर 104 रन

चाय तक पाकिस्तान के दो विकेट पर 104 रन

चाय तक पाकिस्तान के दो विकेट पर 104 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: March 15, 2022 5:19 pm IST

कराची, 15 मार्च (एपी) कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक की उम्दा पारियों से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया 506 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक दो विकेट पर 104 रन बनाए।

दूसरे सत्र में एकमात्र विकेट कैमरन ग्रीन के खाते में गया जिन्होंने अजहर अली (06) को पगबाधा किया। ग्रीन की शॉर्ट गेंद अजहर के शरीर पर लगी। अजहर ने डीआरएस नहीं लिया लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके शरीर पर टकराने से पहले ग्लव्स से छूकर गई थी।

पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन होता लेकिन स्टीव स्मिथ ने स्लिप में शफीज का आसान कैच टपका दिया। स्मिथ ने मैच में यह तीसरा कैच छोड़ा।

 ⁠

चाय के समय शफीक 44 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान बाबर आजम 47 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। बाबर ने 26वें ओवर में मिशेल स्वीपसन पर पारी का पहला चौका जड़ा।

शफीक ने भी दूसरे सत्र में कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर चौका और आफ स्पिनर नाथन लियोन पर छक्का जड़ा।

पाकिस्तान को हालांकि टूटती पिच पर अब भी 124 ओवर खेलने हैं जिससे लियोन और स्वीपसन को अच्छा टर्न मिल रहा है।

पाकिस्तान ने लियोन की पांचवीं गेंद पर ही इमाम उल हक (01) का विकेट गंवा दिया जो पगबाधा हुए।

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 97 रन बनाए जिसके बाद कमिंस ने कुल 505 रन की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। मार्नस लाबुशेन (44) के शाहीन अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) की गेंद को विकेटों पर खेलने के बाद कमिंस ने पारी घोषित की।

आट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 81 रन से की लेकिन शुरुआती आधे घंटे में अफरीदी और हसन अली (23 एक पर एक विकेट) ने पहली पारी के शतकवीर उस्मान ख्वाजा (नाबाद 44) और लाबुशेन को तेजी से रन बनाने नहीं दिए जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने उम्मीद से पहले ही पारी घोषित कर दी।

राष्ट्रीय स्टेडियम पाकिस्तान का गढ़ है और टीम ने यहां 44 टेस्ट में से सिर्फ दो मैच गंवाए हैं।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित की जिसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में सिर्फ 148 रन पर ढेर हो गया था।

आस्ट्रेलिया ने एशिया में सिर्फ दूसरी बार टेस्ट मैच में अपनी दोनों पारी घोषित की है। पहला वाकया 1986 में भारत के खिलाफ टाई रहे चेन्नई टेस्ट के दौरान था।

एपी सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में