पाकिस्तान ने भारत ए को हराकर विश्व कप स्नूकर फाइनल में जगह बनाई

पाकिस्तान ने भारत ए को हराकर विश्व कप स्नूकर फाइनल में जगह बनाई

पाकिस्तान ने भारत ए को हराकर विश्व कप स्नूकर फाइनल में जगह बनाई
Modified Date: November 22, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: November 22, 2025 9:30 pm IST

मस्कट, 22 नवंबर (भाषा) मुहम्मद आसिफ के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने शनिवार को यहां भारत ए को 3-1 से हराकर विश्व कप स्नूकर के फाइनल में जगह बना ली।

भारत ने हालांकि अच्छी शुरुआत की जिसमें स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ‘बेस्ट-ऑफ-फाइव फ्रेम’ मुकाबले का पहला फ्रेम जीता। लेकिन आसिफ ने शानदार प्रदर्शन करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

भारत ने सुबह के सत्र में क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को 3-0 से हराया था।

 ⁠

आडवाणी ने असजद इकबाल पर 85-21 से शानदार जीत के साथ शुरुआत की। पर दूसरे फ्रेम में बृजेश दमानी को आसिफ ने हरा दिया।

युगल में आसिफ और इकबाल ने आडवाणी और दमानी को 75-47 से पराजित किया।

फिर चौथे फ्रेम में आडवाणी को आसिफ ने मात दी।

पाकिस्तान अब हांगकांग की दो टीमों के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में