Pakistan Cricketer Cheque Bounce: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी का बाउंस हो गया चेक, सरकार ने दमदार प्रदर्शन के लिए दिया था इतने लाख रुपए का इनाम

Pakistan Cricketer Cheque Bounce: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी का हो गया चेक बाउंस, सरकार ने दमदार प्रदर्शन के लिए दिया था इतने लाख रुपए का इनाम

Pakistan Cricketer Cheque Bounce: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी का बाउंस हो गया चेक, सरकार ने दमदार प्रदर्शन के लिए दिया था इतने लाख रुपए का इनाम

Pakistan Cricketer Cheque Bounce: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी का हो गया चेक बाउंस / Image: X

Modified Date: September 30, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: September 30, 2025 4:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सईद अजमल ने किया खुलासा
  • 25 लाख पाकिस्तानी रुपये का चेक बाउंस
  • पीसीबी चेयरमैन ने मदद करने से कर दिया इंकार

नई दिल्ली: Pakistan Cricketer Cheque Bounce पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और उनकी सरकार का आए दिन मजाक बनते ही रहता है। देखा जाए तो उनके क्रिकेटर भी खुद और अपनी सरकार की बेइज्जती करवाने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ हुए मैचों में अपनी जमकर किरकिरी करवाई। वहीं, फाइनल मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीसीबी चीफ मोहसीन नकवी की ताबड़तोड़ बेइज्जती हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अजमल के पॉडकॉस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो में भी खिलाड़ी ने अपनी सरकार की पोल खोलकर रख दी है।

Pakistan Cricketer Cheque Bounce दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पाकिस्तान ने 2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। सईद अजमल ने टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए थे और पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। वर्ल्ड कप जीतने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तानी टीम को बुलाया। फोटो-शोटो हुए। खिलाड़ियों को 25-25 लाख पाकिस्तानी रुपये का चेक थमाते हुए गिलानी चौड़े होकर फोटो खिंचवाए। मीडिया में तस्वीरें छपी। पाकिस्तानी बेचारे खुश हो रहे थे कि देखो सरकार कैसे खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर रही है।

एक ऐसे मुल्क में जहां की सरकार ‘कटोरे’ के लिए कुख्यात रही हो। जहां का प्रधानमंत्री किसी भी देश में जाए तो सबसे पहले उसकी प्राथमिकता ‘कटोरा’ आगे बढ़ाकर कुछ लेने की रही हो। जिस कंगाल देश की सरकार आतंकी जमातों के लिए तो तन-मन-धन से समर्पित रही हो लेकिन जैसे ही वहां के अवाम की बात आए तो कंगाली का रोना रोती रही हो। वैसे मुल्क में क्रिकेटरों को 25-25 लाख रुपए देने की बात से खिलाड़ी, फैन और अवाम तो फूलकर कुप्पा हो ही जाएगी। लेकिन हुआ क्या? प्रधानमंत्री का दिया चेक ही बाउंस हो गया।

 ⁠

सईद अजमल ने 2023 में एक पॉडकास्ट में वो किस्सा बताया था जिसका क्लिप अब फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें अजमल बताते हैं, ‘जब 2009 का वर्ल्ड कप जीतकर आए। उसके फौरन बाद श्रीलंका का टूर था। वजीर-ए-आजम थे उस वक्त के, उन्होंने हमें इनविटेशन दिया और हमें 25-25 लाख रुपये का चेक दिया। हम बड़े खुश हुए। 2009 में 25 लाख बड़े पैसे थे।’

वह आगे कहते हैं, ‘हमें चेक मिला और चेक हमारा बाउंस हो गया। हमने कहा- गवर्नमेंट का चेक बाउंस हो गया! उन्होंने कहा कि पीसीबी के चेयरमैन चेक आपको देंगे। चेयरमैन साहब ने साफ इनकार कर दिया कि चेक आपको वहां से मिला तो मैं कहां से दूं? फिर हमें इकलौती मनी जो मिलनी थी…उसके फौरन बाद, वो तो मिल न सकी। हम श्रीलंका टूर पर चले गए। प्राइज मनी हमें जो आईसीसी की तरफ से मिली, वही मिली जितनी भी थी। उसके बाद श्रीलंका दौरे पर हम बुरी तरह हार गए। वो सारा कुछ ही कैंसल हो गया। न हमें मिल सका और न हम कुछ कर सकें।’

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"