श्रीलंका में टी20 श्रृंखला में नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है पाकिस्तान

श्रीलंका में टी20 श्रृंखला में नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है पाकिस्तान

श्रीलंका में टी20 श्रृंखला में नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है पाकिस्तान
Modified Date: December 4, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: December 4, 2025 1:46 pm IST

लाहौर, चार दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति श्रीलंका में सात से 11 जनवरी तक होने वाली तीन मैच की टी20 श्रृंखला के लिए अपनी टीम में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकती है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर से जनवरी तक चलने वाली बिग बैश लीग में खेलने के लिए छह मुख्य खिलाड़ियों को एनओसी जारी कर रखी है। इसके बाद ही उसने श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम बनाया।

यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान के इतने खिलाड़ी बीबीएल में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मुहम्मद रिजवान, हसन अली, हारिस रऊफ और शादाब खान शामिल हैं।

 ⁠

रिजवान को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ी टी20 में पाकिस्तान की टीम के लिए खेल रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीमों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनुबंधित करने की अनुमति देने से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि वे पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।

एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी के बीच यह सहमति थी कि दिसंबर में पाकिस्तान को कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है और जनवरी के अंतिम सप्ताह तक खिलाड़ी पूरे बिग बैश टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। लेकिन अब स्थिति बदल गई है।’’

पीसीबी ने फखर जमां, हसन नवाज़ और नसीम शाह को भी एमिरेट्स लीग में खेलने की अनुमति दे दी है, लेकिन यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होने वाली श्रृंखला से पहले समाप्त हो जाएगा।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में