पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज हसन अली को टीम से रिलीज किया

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज हसन अली को टीम से रिलीज किया

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज हसन अली को टीम से रिलीज किया
Modified Date: May 22, 2024 / 03:27 pm IST
Published Date: May 22, 2024 3:27 pm IST

कराची, 22 मई ( भाषा ) पाकिस्तान ने बुधवार को तेज गेंदबाज हसन अली को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले टी20 मैच से पूर्व टीम से रिलीज कर दिया ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिट हो चुके हैं लिहाजा हसन को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के लिये फारिग कर दिया गया है ।

हसन को हारिस के कवर के तौर पर 18 सदस्यीय टीम में चुना गया था । हारिस फरवरी से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं । हसन ने आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच खेला लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे ।

 ⁠

पाकिस्तान ने अभी तक अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम नहीं चुनी है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में