पाकिस्तान पहले टेस्ट में जीत की ड्योढी पर

पाकिस्तान पहले टेस्ट में जीत की ड्योढी पर

पाकिस्तान पहले टेस्ट में जीत की ड्योढी पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: January 29, 2021 8:47 am IST

कराची, 29 जनवरी ( एपी ) स्पनर नौमान अली और यासिर शाह के कुल नौ विकेट के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट करके पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर कदम रख दिया । उसे जीत के लिये 88 रन का लक्ष्य मिला है ।

बायें हाथ के स्पिनर नौमान ने अपने पहले ही टेस्ट में 35 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि शाह ने 79 रन देकर चार विकेट चटकाये । दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे दिन लंच से आधा घंटे पहले आउट हो गई ।

लंच के समय पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिये थे । इमरान बट 12 और आबिद अली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

 ⁠

पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढत ली थी । उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट 27 रन पर गिरने के बाद टीम को 378 रन तक पहुंचाया था ।

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया । हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज को आउट किया । कप्तान क्विंटोन डिकॉक दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और शाह के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे ।

नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में लपकवाया । उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिये । तेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में