पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत
पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत
फैसलाबाद, पांच नवंबर (एपी) पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के सहयोग से पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के सामने 264 रन का लक्ष्य था लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद उसकी पारी लड़खड़ा गई और आखिर में वह अंतिम ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंच पाया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया था।
पाकिस्तान दौरे पर सभी प्रारूपों में लगातार छठी बार टॉस हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम पदार्पण कर रहे लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (57) और क्विंटन डी कॉक (63) के अर्धशतकों का फायदा नहीं उठा सकी और 49.1 ओवर में 263 रन पर आउट हो गई।
सलमान अली आगा (62) और मोहम्मद रिजवान (55) की बदौलत पाकिस्तान ने 39वें ओवर में अपना स्कोर तीन विकेट पर 196 रन पर पहुंचा दिया था लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए। पाकिस्तान की टीम आखिर में दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही।
एपी
पंत
पंत

Facebook



