पाक के बिना किसी नुकसान के 191 रन, मैच का ड्रा होना तय
पाक के बिना किसी नुकसान के 191 रन, मैच का ड्रा होना तय
रावलपिंडी, आठ मार्च (एपी) अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक पाकिस्तान की पहली सलामी जोड़ी बन गयी है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी निभायी लेकिन इस रिकार्ड के बावजूद इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच नीरस ड्रा की तरफ बढ़ रहा है।
मैच के पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम तक पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 191 रन बनाये थे। तब शफीक 99 और इमाम 89 रन पर खेल रहे थे।
पिछले 24 साल में पाकिस्तान में पहला टेस्ट मैच खेल रहे आस्ट्रेलिया के गेंदबाज दोनों पारियों में विकेट लेने के लिये जूझते रहे। पाकिस्तान ने पहली पारी चार विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की जिसमें शफीक और इमाम की पहले विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी भी शामिल है।
आस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 449 रन से आगे बढ़ायी और पहले घंटे में ही उसकी टीम 459 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह से पाकिस्तान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बनायी।
पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिये।
अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 35 वर्ष के नोमान ने आखिरी तीन में से दो विकेट लिये ।
एपी पंत मोना
मोना

Facebook



