वीह को रेड कार्ड मिलने के बाद पनामा ने अमेरिका को हराया

वीह को रेड कार्ड मिलने के बाद पनामा ने अमेरिका को हराया

वीह को रेड कार्ड मिलने के बाद पनामा ने अमेरिका को हराया
Modified Date: June 28, 2024 / 10:35 am IST
Published Date: June 28, 2024 10:35 am IST

अटलांटा, 28 जून (एपी) टिम वीह को मैच के शुरू में ही रेड कार्ड मिलने के कारण 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे अमेरिका को पनामा से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

जोस फजार्डो ने 83वें मिनट में बैकअप गोलकीपर एथन होर्वाथ को छकाकर पनामा की तरफ से विजयी गोल किया। इससे पहले फोलारिन बालोगुन ने 22वें मिनट में अमेरिका को बढ़त दिलाई लेकिन सीजर ब्लैकमैन ने 26वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया।

अमेरिका को वीह की कमी खली जिन्हें मैच के 18वें मिनट में साल्वाडोर के रेफरी इवान बार्टन ने रॉड्रिक मिलर के सिर पर मुक्का मारने के कारण रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर भेज दिया था।

 ⁠

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में