पंत करेंगे दिल्ली की अगुआई, कोहली और हर्षित ने भी उपलब्धता की पुष्टि की

पंत करेंगे दिल्ली की अगुआई, कोहली और हर्षित ने भी उपलब्धता की पुष्टि की

पंत करेंगे दिल्ली की अगुआई, कोहली और हर्षित ने भी उपलब्धता की पुष्टि की
Modified Date: December 19, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: December 19, 2025 10:01 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) भारत के टेस्ट उप कप्तान ऋषभ पंत को 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि दिग्गज विराट कोहली भी आगामी राष्ट्रीय वनडे चैंपियनशिप में दो मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पंत और कोहली के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा, अनुभवी इशांत शर्मा और नवदीप सैनी ने भी टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है।

हालांकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पंत, कोहली और राणा के नाम 16 सदस्यीय सूची में शामिल नहीं किए हैं क्योंकि वे पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला से पहले दो से तीन मैच खेलने की संभावना है।

 ⁠

हालांकि यह साफ नहीं है कि कोहली और पंत किन दो मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आयुष बडोनी को उप-कप्तान बनाया गया है और जब पंत वनडे टीम के दूसरे विकेटकीपर के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने जाएंगे तो वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नियमित टीम : आयुष बडोनी (उप कप्तान), अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह दहिया, नीतीश राणा, ऋतिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कंडपाल, रोहन राणा, अनुज रावत (विकेटकीपर)।

अतिरिक्त खिलाड़ी : विराट कोहली, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, हर्षित राणा, इशांत शर्मा।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में