Pat Cummins on Team India: ‘भारत इस वजह से हर मैच जीत रही है’ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कह दी बड़ी बात
Pat Cummins on Team India: 'भारत इस वजह से हर मैच जीत रही है' न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कह दी बड़ी बात
India Upcoming Matches: | Source : BCCI
- पैट कमिंस ने भारत को दुबई में एक स्थान पर खेलने का फायदा मिलने की बात कही
- भारत ने टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल के तहत सभी मैच दुबई में खेले
- भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया
सिडनी: Pat Cummins on Team India चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि भारत को दुबई में एक ही स्थान तक खेलने का फायदा मिल रहा है जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं।
Pat Cummins on Team India भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में खेला जाएगा।
कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है।’’ भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है जो चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा।

Facebook



