अयान के शानदार प्रदर्शन से पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर एलिमिनेटर तीन में जगह बनाई

अयान के शानदार प्रदर्शन से पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर एलिमिनेटर तीन में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 10:00 PM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 10:00 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) पटना पाइरेट्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां एलिमिनेटर दो में बेंगलुरु बुल्स को 46–37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर तीन में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत तेलुगु टाइटंस से होगी।

बेंगलुरु बुल्स को हराकर पाइरेट्स ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की।

पाइरेट्स की ओर से स्टार रेडर अयान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 अंक जुटाए जबकि टीम के डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्स की टीम को लगातार दबाव में रखा।

मैच का आकर्षण हालांकि बुल्स के शुभम बिटाके की सात अंक की रेड रही जो पीकेएल में एक खिलाड़ी की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत अंक हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता