पटनायक ने आईएसएल ‘गोल्डन बूट’ विजेता मौरिसियो और एथलीट बापी हसंदा को सम्मानित किया
पटनायक ने आईएसएल ‘गोल्डन बूट’ विजेता मौरिसियो और एथलीट बापी हसंदा को सम्मानित किया
भुवनेश्वर, 23 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरूवार को ओडिशा एफसी के फुटबॉलर डिएगो मौरिसियो को सम्मानित किया जो इंडियन सुपर लीग 2022-23 का ‘गोल्डन बूट’ विजेता रहे थे।
पटनायक ने साथ ही एथलीट बापी हसंदा को भी सम्मानित किया और उन्हें 25 लाख रूपये का पुरस्कार भी दिया।
बापी हंसदा ने हाल में समाप्त हुई 18वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था।
पटनायक ने मौरिसियो को उनके शानदार प्रदर्शन और ओडिशा एफसी के लिये उनके योगदान के लिये बधाई दी और शुभकामनायें दीं।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



