Pakistan Cricket Board News: ‘भारत के खिलाफ कभी क्रिकेट नहीं खेलेगा पाकिस्तान!’.. एशिया कप में भयंकर बेइज्जती के बाद PCB का फैसला?..

अकमल ने एआरवाई न्यूज़ से कहा, "पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत कहना चाहिए कि 'हमें भारत के खिलाफ कभी नहीं खेलना चाहिए।' देखते हैं आईसीसी क्या कार्रवाई करती है।"

Pakistan Cricket Board News: ‘भारत के खिलाफ कभी क्रिकेट नहीं खेलेगा पाकिस्तान!’.. एशिया कप में भयंकर बेइज्जती के बाद PCB का फैसला?..

PCB to boycott Team India || Image- ESPN News File

Modified Date: September 30, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: September 30, 2025 10:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार
  • कामरान अकमल का बड़ा बयान
  • पीसीबी भारत से क्रिकेट तोड़ने को तैयार

PCB to boycott Team India: कराची: एशिया कप के फाइनल मुकाबला अपने आप में ऐतिहासिक था। करीब 41 सालों की इतिहास में यह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने थे। हालांकि मुकाबले के बाद घटित घटनाओं ने इस मैच और टूर्नामेंट को और भी यादगार बना दिया। भारतीय टीम ने अपने पूर्व में लिए गये फैसले के मुताबिक़ एसीसी और पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ़ इंकार कर दिया।

पाकिस्तान की हुई भयंकर बेइज्जती

मोहसिन नकवी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैदान पर मौजूद रहे लेकिन टीम इंडिया ने उनका बायकॉट कर दिया। नतीजतन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ लेकर चलते बने। पाकिस्तान के लिए यह पूरा मौका बेहद अपमानजनक था। इससे पहले हाथ नहीं मिलाने के फैसले पर भी टीम इंडिया अडिग रही जबकि इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार भारत विरोधी हरकतें करते रहे।

अकमल ने कहा ‘कभी न खेले भारत के साथ मैच’

PCB to boycott Team India: इन विवादों के बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से एक तत्काल अपील करते हुए कहा कि एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के दौरान जो कुछ हुआ, उसके बाद बोर्ड को आगामी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर देना चाहिए।

 ⁠

अकमल ने एआरवाई न्यूज़ से कहा, “पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत कहना चाहिए कि ‘हमें भारत के खिलाफ कभी नहीं खेलना चाहिए।’ देखते हैं आईसीसी क्या कार्रवाई करती है। इसके बाद आपको और क्या सबूत चाहिए? लेकिन बीसीसीआई का आदमी आईसीसी का नेतृत्व कर रहा है – वह (जय शाह) कोई कार्रवाई कैसे करेगा? बाकी बोर्डों को एक साथ आना होगा और कहना होगा कि हम क्रिकेट में ऐसा नहीं देख सकते। खेल किसी के घर पर नहीं खेला जाता। अगर दूसरे उनके साथ नहीं खेलेंगे, तो कोई पैसा नहीं आएगा।”

PCB to boycott Team India: उन्होंने आगे कहा, “इन चीज़ों पर जितनी जल्दी काबू पाया जा सके, सबके लिए उतना ही बेहतर है। पाकिस्तान और भारत को छोड़कर एक तटस्थ संस्था का गठन किया जाना चाहिए, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के लोगों की एक समिति बनाई जानी चाहिए और उन्हें यह तय करने दिया जाना चाहिए कि इस टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ है, उसके बारे में क्या कार्रवाई की जाए।”

अकमल ने कहा, “भारत की यह घटिया हरकतें हम देखते रहेंगे। हमने इस टूर्नामेंट में देखा है कि उन्होंने क्रिकेट को जितना नुकसान पहुँचा सकते थे, पहुँचाया है। पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष ने सही रुख अपनाया है – ट्रॉफी लें या न लें, यह अध्यक्ष द्वारा ही दी जाएगी। भारत क्रिकेट जगत का मज़ाक बन जाएगा।”

भारत बना एशिया का चैम्पियन

बता दें कि, बीते रविवार को एशिया कप 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी और एशिया कप के ख़िताब पर नौंवी बार कब्जा जमाया। इस मैच में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इतना ही नहीं बल्कि भारत ने इस एशिया कप में एक के बाद एक तीन मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया।

READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार

READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown