भारत के खिलाफ मैच से पहले पीसीबी प्रमुख ने पाकिस्तानी टीम का हौसला बढ़ाया

भारत के खिलाफ मैच से पहले पीसीबी प्रमुख ने पाकिस्तानी टीम का हौसला बढ़ाया

भारत के खिलाफ मैच से पहले पीसीबी प्रमुख ने पाकिस्तानी टीम का हौसला बढ़ाया
Modified Date: October 13, 2023 / 08:57 pm IST
Published Date: October 13, 2023 8:57 pm IST

अहमदाबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ ने भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पहले शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बात करके उनका हौसला बढ़ाया।

अशरफ ने खिलाड़ियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस बैठक में कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, पीसीबी के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर और कप्तान बाबर आजम सहित सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

पाकिस्तान की टीम 2016 के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आई है। उसने विश्व कप में अपने पहले दोनों में जीते हैं लेकिन उसकी असली परीक्षा भारत के खिलाफ होगी।

 ⁠

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से पराजित किया और फिर श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में