पाकिस्तान के मुख्य कोच के लिये लैंगर , कर्स्टन से भी बात कर रहा है पीसीबी

पाकिस्तान के मुख्य कोच के लिये लैंगर , कर्स्टन से भी बात कर रहा है पीसीबी

पाकिस्तान के मुख्य कोच के लिये लैंगर , कर्स्टन से भी बात कर रहा है पीसीबी
Modified Date: March 21, 2024 / 01:19 pm IST
Published Date: March 21, 2024 1:19 pm IST

कराची, 21 मार्च ( भाषा) शेन वाटसन के इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिये जस्टिन लैंगर और गैरी कर्स्टन समेत कई विदेशी कोचों के संपर्क में है ।

‘जंग’ अखबार के अनुसार पीसीबी ने लैंगर, कर्स्टन, माइक हेसन, मैथ्यू हेडन, इयोन मोर्गन और फिल सिमंस से संपर्क किया है ।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि वह आगामी टी20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम के लिये विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ चाहते हैं ।

 ⁠

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने देशी कोचों को तरजीह दी थी ।उनके रहते विदेशी कोचों को तीन महीने की तनख्वाह देकर पदमुक्त कर दिया गया था ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में