पीसीबी ने आईसीसी से कहा कि भारत में टी20 विश्व कप खेलने से इनकार में वह बांग्लादेश के साथ : रिपोर्ट
पीसीबी ने आईसीसी से कहा कि भारत में टी20 विश्व कप खेलने से इनकार में वह बांग्लादेश के साथ : रिपोर्ट
कराची, 21 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को भेजे पत्र में सुरक्षा कारणों से भारत में टी20 विश्व कप खेलने से बांग्लादेश के इनकार का समर्थन किया है ।
आईसीसी बोर्ड की बैठक बुधवार को होनी है जिसमें टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर फैसला लिया जायेगा ।
बांग्लादेश को ग्रुप चरण के चारों मैच भारत में खेलने हैं जिनमें से पहले तीन कोलकाता में और एक मुंबई में होना है ।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि अपनी सरकार के समर्थन से भारत जाने से इनकार किया है और उसके मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है ।
‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार आईसीसी बैठक से पूर्व पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता का हवाला देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश के साथ है । इस पत्र की प्रति आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों को भेजी गई है ।
आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मसले पर कई बार बात हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला । आईसीसी का कहना है कि टूर्नामेंट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा जबकि बीसीबी भारत टीम नहीं भेजने पर अड़ा है ।
पीसीबी ने इस मसले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आईसीसी में सहयोग के लिये पाकिस्तान से संपर्क किया था ।
पाकिस्तान के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में होंगे ।
भाषा मोना
मोना


Facebook


