पीसीबी ने रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी

पीसीबी ने रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी

पीसीबी ने रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी
Modified Date: December 28, 2022 / 07:25 pm IST
Published Date: December 28, 2022 7:25 pm IST

कराची, 28 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

रमीज को पीसीबी से बाहर करने के बाद इस पूर्व अध्यक्ष और नई प्रबंधन समिति के बीच वाक युद्ध छिड़ा हुआ है।

पाकिस्तान सरकार ने पिछले गुरुवार को रमीज को पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटाकर क्रिकेट बोर्ड के संचालन के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यों की समिति नियुक्त की थी।

 ⁠

रमीज ने इसके बाद आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी निजी वस्तुओं को लाने के लिए भी बोर्ड के कार्यालय में नहीं आने दिया जा रहा है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को तमाशा करार दिया था और कहा था कि नई समिति के रहते हुए किसी को भी पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

सेठी और समिति ने रमीज के बयान को गंभीरता से लेते हुए बयान जारी किया और कहा कि उन्होंने पूर्व कप्तान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखा है।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में