अल्टीमेट टेबल टेनिस में कोचिंग में पदार्पण करेंगे पेइफर, रमन

अल्टीमेट टेबल टेनिस में कोचिंग में पदार्पण करेंगे पेइफर, रमन

अल्टीमेट टेबल टेनिस में कोचिंग में पदार्पण करेंगे पेइफर, रमन
Modified Date: April 3, 2025 / 05:54 pm IST
Published Date: April 3, 2025 5:54 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा ) जर्मनी के विशेषज्ञ क्रिस पेइफर और एस रमन अहमदाबाद में 29 मई से 15 जून तक होने वाले अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के छठे सत्र में कोचिंग में पदार्पण करेंगे ।

इनके अलावा ट्रेनर पावेल रेहोरेक, जूलियन गिरार्ड और भारत के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जुबिन कुमार भी विभिन्न टीमों के साथ कोच के रूप में मौजूद होंगे ।

पेइफर 2022 से शरत कमल अकादमी के मुख्य कोच हैं । वह अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के मेंटोर होंगे । सुब्रहमण्यम और गिरार्ड दबंग दिल्ली टीम के साथ होंगे ।

 ⁠

टीम और कोच :

अहमदाबाद एसजी पाइपर्स : सोमनाथ घोष और क्रिस पेइफर (जर्मनी)

जयपुर पैट्रियट्स : सचिन शेट्टी, पावेल रेहोरेक (चेक गणराज्य)

पीबीजी पुणे जागुआर्स : शुभाजीत साहा, वेस्ना ओस्टेरसेक (स्लोवेनिया)

गोवा चैलेंजर्स : पराग अग्रवाल, एलेना तिमिना (नीदरलैंड)

दबंग दिल्ली टीटीसी : रमन सुब्रहमण्यम , जूलियन गिरार्ड (फ्रांस )

यू मुंबा टीटी : जय मोडक, जॉनी मरफी (आयरलैंड)

कोलकाता थंडरब्लेड्स : जुबिन कुमार , टोबियास बर्गमैन (स्वीडन)

चेन्नई लायंस : सौम्यदीप रॉय , जोर्ग बी (जर्मनी )

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में