भारत के खिलाफ बर्न्स से पारी की शुरूआत चाहते हैं पेन

भारत के खिलाफ बर्न्स से पारी की शुरूआत चाहते हैं पेन

भारत के खिलाफ बर्न्स से पारी की शुरूआत चाहते हैं पेन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: November 16, 2020 12:53 pm IST

मेलबर्न, 16 नवंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टेस्ट क्रिकेटमें पदार्पण के लिये इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ श्रृंखला में खराब फार्म से जूझ रहे जो बर्न्स से ही पारी का आगाज कराना चाहते हैं ।

पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक समेत काफी रन बनाये । इसके बावजूद पेन ने संकेत दिया कि डेविड वार्नर के साथ बर्न्स ही पारी की शुरूआत कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था । उसकी और वार्नर की साझेदारी टीम के लिये जरूरी है । उन्होंने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई । बर्न्स फार्म में नहीं है लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है । उसका टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 के करीब है और मैं चाहता हूं कि वह पारी की शुरूआत करे ।’’

 ⁠

पूर्व कप्तान मार्क टेलर, इयान चैपल, माइकल क्लार्क और किम ह्यूज समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने एडीलेड ओवल पर पुकोवस्की को उतारने की हिमायत की है ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में