नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 22 जून (भाषा) भारतीय उप-कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना है कि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर आठ चरण में बल्लेबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम पांच विकेट पर 196 तक पहुंचने में सफल रही।
पंड्या की 27 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद प्रसारकों से कहा कि इस पिच पर 180 रन संघर्ष करने के लिए अच्छा स्कोर है।
पंड्या के अलावा विराट कोहली (37), ऋषभ पंत (36) और शिवम दुबे (34) के योगदान से भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
पंड्या ने भारतीय पारी के बाद कहा, ‘‘ विकेट (पिच) अच्छी है। यहां 180 रन भी संघर्ष करने के लिए बेहतर स्कोर होता। हमने 196 रन बनाये। यह बढिया स्कोर है।’’
उन्होंने पिछले कुछ मैच में संघर्ष करने वाले वामहस्त बल्लेबाज दुबे की दबाव में की गयी बल्लेबाजी की तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब दुबे क्रीज पर गये थे तब टीम ने बेहद कम समय में दो विकेट गंवा दिये थे। उन्हें अपना समय लेना पड़ा और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी ताकत स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने की है।’’
पंड्या ने कहा, ‘‘ जब समय आया, जब हमारे पास बड़े शॉट खेलने का मौका था तब हमने ऐसा किया।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)