पीकेएल: तेलुगु टाइटंस ने शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को हराया

पीकेएल: तेलुगु टाइटंस ने शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को हराया

पीकेएल: तेलुगु टाइटंस ने शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को हराया
Modified Date: November 18, 2024 / 10:09 pm IST
Published Date: November 18, 2024 10:09 pm IST

(फोटो के साथ)

नोएडा, 18 नवंबर (भाषा) तेलुगु टाइटंस ने चोट के कारण अपने करिश्माई कप्तान पवन सहरावत की गैरमौजूदगी के बावजूद सोमवार को यहां प्रो कबड्डी मुकाबले में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को 49-27 से हराया।

विजेता टीम की ओर से रेडर आशीष नरवाल ने ‘सुपर 10’ बनाया जबकि विजय मलिक (आठ अंक), शंकर गडई (पांच अंक) और सागर सेथपाल (पांच अंक) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

 ⁠

टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मुकाबले में बढ़त बनाई और फिर इसे अंत तक बरकरार रखा।

टाइटंस की टीम मध्यांतर के समय 23-11 से आगे थी।

टाइटंस ने मुकाबले के दौरान विरोधी टीम को तीन बार ऑल आउट किया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में