आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये पहुंचे खिलाड़ी, अब 14 दिन पृथकवास में रहेंगे

आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये पहुंचे खिलाड़ी, अब 14 दिन पृथकवास में रहेंगे

आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये पहुंचे खिलाड़ी, अब 14 दिन पृथकवास में रहेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: January 15, 2021 6:02 am IST

मेलबर्न, 15 जनवरी ( एपी ) सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये खिलाड़ी और अधिकारी 15 चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं और सबसे पहले पहुंचने वालों में दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल हैं ।

कड़े कोरोना प्रोटोकॉल और 14 दिन के पृथकवास के बावजूद उन्होंने यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जताई । उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ मेलबर्न पहुंच गई । सभी को धन्यवाद कि यह ग्रैंडस्लैम हो रहा है । समझ सकती हूं कि इसके लिये कितनी मेहनत लगी होगी ।’’

आस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा ।

 ⁠

स्टान वावरिंका ने भी दो अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर साझा की जिसमें सभी ने मास्क लगा रखा है । दो बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची एलिना स्वितोलिना ने मेलबर्न के होटल सुइट की वीडियो डाली है ।

करीब 1200 खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों का पहला जत्था गुरूवार की रात पहुंचा । हवाई अड्डे से खिलाड़ी सीधे होटल में पृथकवास पर चले गए ।

वहीं पांच बार के उपविजेता एंडी मर्रे का खेलना संदिग्ध है जो कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए । उन्हें इस बार वाइल्ड कार्ड मिला था लेकिन अब वह पृथकवास पर हैं ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में