खिलाड़ियों के बकाये का भुगतान हुआ, क्रिकेट फिर से शुरू होने तक वेबिनार: एससीए

खिलाड़ियों के बकाये का भुगतान हुआ, क्रिकेट फिर से शुरू होने तक वेबिनार: एससीए

खिलाड़ियों के बकाये का भुगतान हुआ, क्रिकेट फिर से शुरू होने तक वेबिनार: एससीए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 25, 2020 11:44 am IST

राजकोट, 25 सितंबर (भाषा) सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने शुक्रवार को बताया कि उसके खिलाड़ियों की सभी बकाया राशि का भुगतान हो गया है और क्रिकेट गतिविधियों के फिर से शुरू होने तक वह खिलाडियों के लिए वेबिनार का आयोजन करता रहेगा।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण मार्च में रणजी ट्राफ्री फाइनल के बाद से कोई भी घरेलू मैच नहीं खेला गया है। आने वाले कुछ समय में घरेलू मुकाबलों की कोई संभावना भी नहीं है।

एससीए के अध्यक्ष जयदेव शाह ने ऑनलाइन एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के बाद कहा, ‘‘ मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की ओर से 2019-20 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और / या एससीए के बकाये का सभी खिलाड़ियों का पूरा भुगतान कर दिया गया है।’’

 ⁠

एससीए के सचिव हिमांशु शाह ने कहा, ‘‘महामारी की इस मौजूदा स्थिति में, घरेलू क्रिकेट के नए सत्र में देरी हो रही है और कुछ अनिश्चितता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस दौरान हालांकि एससीए ने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 और सीनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए एससीए के कोच और फिजियो के ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में