सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: January 17, 2023 / 05:49 pm IST
Published Date: January 17, 2023 5:49 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में होने जा रहे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का बुधवार को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां जारी बयान में कहा कि खेल महाकुंभ बस्ती और पड़ोसी क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और करियर के रूप में खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करने की एक पहल है।

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी बस्ती जिले में होने जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का 18 जनवरी को दोपहर बाद एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।

 ⁠

सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती के लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी 2021 से कर रहे हैं। सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के पहले चरण का आयोजन 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 के बीच किया गया था।

खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जाता है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में