पुलिस ने कैब से रामनवमी पर ईडन गार्डंस पर मैच नहीं रखने का अनुरोध किया

पुलिस ने कैब से रामनवमी पर ईडन गार्डंस पर मैच नहीं रखने का अनुरोध किया

पुलिस ने कैब से रामनवमी पर ईडन गार्डंस पर मैच नहीं रखने का अनुरोध किया
Modified Date: March 19, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: March 19, 2025 5:56 pm IST

कोलकाता, 19 मार्च ( भाषा ) कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से आग्रह किया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल का मैच ईडन गार्डंस पर छह अप्रैल को नहीं रखे क्योंकि उस दिन रामनवमी होने से शहर में सुरक्षा के भारी इंतजाम करने होंगे ।

कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हमने कैब को पत्र लिखकर छह अप्रैल को आईपीएल का मैच यहां नहीं रखने के लिये कहा है क्योंकि रामनवमी के कारण शहर भर में भारी सुरक्षा इंतजामात करने होंगे ।’’

कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि अधिकारियों ने अभी तक मैच के लिये स्वीकृति नहीं दी है ।

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकेंगे । पुलिस सुरक्षा के बिना 65000 दर्शकों को संभालना मुश्किल हो जायेगा ।’’

गांगुली ने बताया कि कैब ने बीसीसीआई को हालात के बारे में बता दिया है और अंतिम फैसला लेने में अभी समय लगेगा । उन्होंने कहा कि पिछले साल भी रामनवमी के मैच का कार्यक्रम बदलना पड़ा था ।

विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर 20000 से अधिक जुलूस निकाले जायेंगे ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में