पुलिस ने माराडोना के निजी डॉक्टर के घर और क्लीनीक की तलाशी ली

पुलिस ने माराडोना के निजी डॉक्टर के घर और क्लीनीक की तलाशी ली

पुलिस ने माराडोना के निजी डॉक्टर के घर और क्लीनीक की तलाशी ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 30, 2020 10:49 am IST

ब्यूनस आयर्स, 30 नवंबर (एपी) अर्जेंटीना पुलिस ने फुटबॉल स्टार डिएगो माराडोना के निधन की जांच में उनके निजी डॉक्टर के घर और क्लीनीक की तलाशी ली।

पत्रकारों ने न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर लियोपोल्डो लुके के कार्यालय के दरवाजे पर कई पुलिस अधिकारियों को तैनात देखा।

सान इसिद्रो वकील के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार कोर्ट के जांचकर्ता माराडोना के संबंधियों के बयान ले रहे हैं। वकील माराडोना को बुधवार को उनके निधन से पहले मिली चिकित्सा की जांच कर रहे हैं कि इसमें कोई लापरवाही तो नहीं हुई।

 ⁠

बयान के अनुसार जांचकर्ता माराडोना के चिकित्सा रिकार्ड हासिल करने की कोशिश कर रहे थे।

माराडोना का अंतिम संस्कार गुरूवार को किया गया जिसमें केवल दो दर्जन भर लोग उपस्थित थे। उनका ब्यूनस आयर्स में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में