पोपिरिन ने रूबलेव को हराकर नेशनल बैंक ओपन पुरूष एकल खिताब जीता

पोपिरिन ने रूबलेव को हराकर नेशनल बैंक ओपन पुरूष एकल खिताब जीता

पोपिरिन ने रूबलेव को हराकर नेशनल बैंक ओपन पुरूष एकल खिताब जीता
Modified Date: August 13, 2024 / 11:51 am IST
Published Date: August 13, 2024 11:51 am IST

मांट्रियल, 13 अगस्त ( एपी ) आस्ट्रेलिया के एलेक्सेइ पोपिरिन ने रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस खिताब जीत लिया जो उनके कैरियर का सबसे बड़ा एकल खिताब है ।

विश्व रैंकिंग में 62वें स्थान पर काबिज पोपिरिन ने दूसरे दौर में 11वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन को हराया । इसके बाद सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को मात दी । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज को हराया । फिर सेमीफाइनल में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा को हराया ।

इस प्रदर्शन से पोपिरिन रैंकिंग में 62वें से 23वें स्थान पर पहुंच जायेंगे ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में