प्रज्ञानानंदा रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड की दौड़ से लगभग बाहर

प्रज्ञानानंदा रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड की दौड़ से लगभग बाहर

प्रज्ञानानंदा रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड की दौड़ से लगभग बाहर
Modified Date: August 14, 2024 / 10:22 pm IST
Published Date: August 14, 2024 10:22 pm IST

सेंट लुइस (अमेरिका), 14 अगस्त (भाषा) ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा यहां सेंट लुइस रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के दूसरे दिन दबाव में आकर तीन बाजियों में केवल दो ड्रा ही खेल सके।

फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और अलीरेजा फिरौजा के साथ रूस के इयान नेपोमनियाच्ची 12 में से आठ अंक लेकर संयुक्त बढ़त बनाये हैं। टूर्नामेंट के नियम के अनुसार रैपिड में एक जीत के लिए दो अंक जबकि ड्रा के लिए एक एक अंक मिलता है।

अमेरिका के लेवोन अरोनियन सात अंक लेकर चौथे स्थान पर है और वह हमवतन लेनियर डोमिंगुएज से पूरा एक अंक आगे हैं।

 ⁠

तीन अन्य अमेरिकी फैबियानो कारूआना, हिकारू नाकामुरा और वेस्ले सो उज्बेकिसतान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

प्रज्ञानानंदा के महज तीन अंक हैं जिससे रैपिड में उनका सफर निराशाजनक रहेगा लेकिन अगर उन्हें अपनी फाइनल में स्थिति में सुधार करना है तो उन्हें ब्लिट्ज वर्ग में काफी अच्छा स्कोर बनाना होगा।

प्रज्ञानानंदा पहले दिन एक ही ड्रा खेल पाये थे और उन्हें दो हार मिली थी।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में