प्रज्जवल देव मैसुरु ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में |

प्रज्जवल देव मैसुरु ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

प्रज्जवल देव मैसुरु ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

: , March 29, 2023 / 07:15 PM IST

मैसुरु, 29 मार्च (भाषा) भारत के एस डी प्रज्जवल देव ने बुधवार को यहां हमवतन एस अभिनव संजीव को हराकर आईटीएफ मैसुरु ओपन के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

प्रज्जवल ने संजीव को सीधे सेट में 6-4 7-5 से हराया।

प्रज्जवल को अनुभवी भारतीय खिलाड़ी और पांचवें वरीय रामकुमार रामनाथन से भिड़ना था लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा।

स्थानीय खिलाड़ी प्रज्जवल इस 25 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के अगले दौर में हमवतन विष्णु वर्धन से भिड़ेंगे।

दिन का सबसे बड़ा उलटफेर ब्रिटन के गैरवरीय जॉर्ज लोफहेगेन ने किया। दुनिया के 182वें नंबर के खिलाड़ी लोफहेगेन ने वियतनाम के शीर्ष वरीय नैम होएंग ली को 6-3 6-4 से हराया।

अमेरिका के दूसरे वरीय ओलिवर क्रॉफोर्ड ने भारत के वाइल्ड कार्ड धारक मनीष गणेश को 6-1 6-3 से हराया जबकि यूक्रेन के ओरियोव व्लादिस्लाव ने भारत के निकी पूनाचा को 4-6 6-2 6-3 से शिकस्त दी।

आठवें वरीय एलिस ब्लेक ने भारतीय क्वालीफायर सिद्धार्थ विश्वकर्मा के पहले सेट में 2-0 के स्कोर पर मुकाबले से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)