प्रजवल देव को बेंगलुरू ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड

प्रजवल देव को बेंगलुरू ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड

प्रजवल देव को बेंगलुरू ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड
Modified Date: December 31, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: December 31, 2025 1:24 pm IST

बेंगलुरू, 31 दिसंबर (भाषा ) भारतीय टेनिस स्टार प्रजवल देव को पांच से 11 जनवरी के बीच यहां होने वाले दसवें बेंगलुरू ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है ।

प्रजवल ने भुवनेश्वर में पिछले महीने आईटीएफ विश्व टेनिस टूर एम15 टूर्नामेंट में पुरूष एकल खिताब जीता था ।

बेंगलुरू ओपन को पिछले साल एटीपी चैलेंजर 125 स्तर का टूर्नामेंट बनाया गया और इसकी ईनामी राशि 225000 डॉलर है । इसमें एकल चैम्पियन को 125 एटीपी रैंकिंग अंक मिलते हैं ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में