प्रणति नायक ने जिम्नास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक जीता
प्रणति नायक ने जिम्नास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक जीता
(फाइल फोटो के साथ)
काहिरा, 17 फरवरी (भाषा) भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक ने शनिवार को यहां पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा एफआईजी अप्लायन्सेज वर्ल्ड कप में महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
प्रणति ने कुल 13.616 अंक अर्जित किये।
रियो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाली अनुभवी दीपा करमाकर आठ महिलाओं के फाइनल में 13.383 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रही।
इस प्रकार 28 साल की प्रणति, अरुणा बुड्डा रेड्डी (2018) और दीपा (2018) के बाद एफआईजी विश्व कप में पदक जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय महिला बन गईं।
क्वालिफिकेशन राउंड में दीपा प्रणति से आगे रही थीं।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



