ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे प्रणय

ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे प्रणय

ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे प्रणय
Modified Date: June 10, 2024 / 01:55 pm IST
Published Date: June 10, 2024 1:55 pm IST

सिडनी, 10 जून (भाषा) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय मंगलवार से यहां शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

प्रणय को यहां पांचवीं वरीयता दी गई है और उनकी निगाह फिर से लय हासिल करने पर टिकी होगी। पिछले दो टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वह थाईलैंड ओपन के पहले दौर में और सिंगापुर ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।

प्रणय ब्राजील के यगोर कोएलो के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। समीर वर्मा शुरुआती दौर में इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो से जबकि रवि सिंगापुर के आठवीं वरीयता प्राप्त लोह कीन यू से भिड़ेंगे।

 ⁠

पुरुष एकल में भाग लेने वाले अन्य भारतीयों में मिथुन मंजूनाथ इंडोनेशिया के अल्वी फरहान से, किरण जार्ज कनाडा के शियाओडोंग शेंग से और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम इंडोनेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।

महिला एकल में आठवीं वरीयता प्राप्त आकर्षि कश्यप भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। पहले दौर में उनका सामना यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से होगा।

महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में अश्मिता चालिहा पेरू की इनेस लूसिया कैस्टिलो से, अनुपमा उपाध्याय मलेशिया की वोंग लिंग चिंग से, समिया इमाद फारूकी जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से और केयूरा मोपाती हमवतन मालविका बंसोड़ से भिड़ेंगी।

भारत की तरफ से पुरुष युगल में कोई खिलाड़ी नहीं उतरेंगे लेकिन महिला युगल और मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगे।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में