प्रतिका रावल, वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ भारत की टेस्ट टीम में शामिल

प्रतिका रावल, वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ भारत की टेस्ट टीम में शामिल

प्रतिका रावल, वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ भारत की टेस्ट टीम में शामिल
Modified Date: January 24, 2026 / 12:13 pm IST
Published Date: January 24, 2026 12:13 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) पिछले साल महिला वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के अलावा बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को छह से नौ मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारत की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। यह टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होने वाले सीमित ओवरों के मैचों (तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे) के बाद खेला जाएगा।

प्रतिका का वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस प्रारूप में 24 मैचों में 50.45 के औसत से 1110 रन बनाए, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

इसका यह भी मतलब था कि यह सलामी बल्लेबाज टखने की चोट से काफी हद तक उबर चुकी थीं, जिसके कारण उन्हें पिछले साल के महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर बैठना पड़ा था।

हालांकि यह 25 वर्षीय खिलाड़ी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

वैष्णवी ने 2025 की शुरुआत में भारत की अंडर-19 विश्व कप जीत के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान सीनियर टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस 20 वर्षीय स्पिनर ने अब तक पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

तेज गेंदबाज क्रांति ने भी पिछले साल भारत के लिए पदार्पण किया था और वह अब तक 15 वनडे और चार टी20 मैच खेल चुकी हैं। 50 ओवर के प्रारूप में उनका प्रदर्शन विशेष रूप से प्रभावशाली रहा है, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए हैं।

मुंबई की 25 वर्षीय तेज गेंदबाज सयाली सतघरे को भी टीम में लिया गया है जिसके कारण अनुभवी अरुंधति रेड्डी को मौका नहीं मिला।

इस बीच युवा विकेटकीपर जी कमलिनी चोट के कारण भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह उमा छेत्री को टी20 और वनडे टीमों में शामिल किया है।

चयनकर्ताओं ने एसीसी राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारत ए टीम का चयन भी कर लिया है, जिसकी कप्तानी बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव करेंगी। प्रतिभाशाली बल्लेबाज अनुष्का शर्मा को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है।

यह टूर्नामेंट 13 से 22 फरवरी के बीच थाईलैंड में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में यूएई (13 फरवरी), पाकिस्तान ए (15 फरवरी) और नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ खेलेगा।

भारत की टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

एसीसी राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारत की ए टीम: हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव (फिटनेस पर निर्भर), तेजल हसब्निस, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर, फिटनेस पर निर्भर), राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, साइमा ठाकोर, जिन्तामणि कलिता, नंदनी शर्मा।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******