राजकोट, 15 जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कहा कि लिंकन में न्यूजीलैंड क्रिकेट की खास तौर पर तैयार की गई ‘पिच मार्की फैसिलिटी’ में तैयारी करने से उन्हें उपमहाद्वीप की स्पिन की अनुकूल पिचों पर खेलने में महारत हासिल करने में मदद मिली।
एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से सिर्फ एक रेटिंग अंक पीछे चल रहे मिचेल ने भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए पिछले चार मैच में 130, 134, 84 और नाबाद 131 रन बनाए हैं।
चौंतीस साल के मिचेल ने बुधवार को यहां 117 गेंद में नाबाद 131 रन बनाकर न्यूजीलैंड की सात विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई जिससे टीम ने तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
मिचेल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘साउथ आइलैंड के लिंकन में मार्की में कई सुबह हमने धूल भरी पिचों पर अभ्यास किया जिससे कि दुनिया के इस हिस्से के लिए रणनीति बनाने के तरीके खोज सकें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह वो चीज है जो बहुत से लोग नहीं देखते… आप जो मेहनत करते हैं, चकाचौंध वाली लाइटों और टीवी से दूर लेकिन मुझे लगता है कि जब आपको उसका इनाम मिलता है तो यह हमेशा अच्छा लगता है।’’
मिचेल ने कहा, ‘‘मुझे अपने देश के लिए खेलना बहुत पसंद है। मुझे दुनिया भर में घूमना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना पसंद है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे तीनों प्रारूप में ऐसा करने का मौका मिला।’’
लिंकन में ‘पिच मार्की फैसिलिटी’ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को किसी भी दौरे से पहले खास परिस्थितियां तैयार करने में मदद करती है और उन्हें सर्दियों में भी ट्रेनिंग करने की इजाजत देती है।
मिचेल ने एशियाई उपमहाद्वीप में काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने यहां 56.03 की औसत से 1,457 एकदिवसीय रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत में 15 मैच में 66.75 की औसत से 801 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।
पाकिस्तान में उन्होंने 12 मैच में 48 की औसत से 576 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं जबकि उन्होंने अभी तक श्रीलंका में एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं।
मिचेल ने कहा, ‘‘हम न्यूजीलैंड के लोग इस तरह की सतह पर खेलते हुए बड़े नहीं होते। हम उछाल वाली, घास वाली विकेटों पर खेलते हुए बड़े होते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की यह प्रकृति है कि आपको अपने खेल को ढालने के तरीके खोजने होते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहज हूं कि मैं इन हालात में कैसे बल्लेबाजी करना चाहता हूं, गेंदबाजों पर दबाव डालने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहा हूं। चाहे वह पैरों का इस्तेमाल करना हो, स्वीप (शॉट) खेलना हो, क्रीज का इस्तेमाल करना हो, ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप उन पर (विपक्षी टीम पर) दबाव डालने की कोशिश करते हैं।’’
मिचेल ने लोकेश राहुल की 92 गेंद में 112 रन की शानदार नाबाद पारी के लिए उनकी तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता कि उन्होंने पारी को संतुलित किया। भारत ने बीच में कुछ विकेट खो दिए थे और जिस तरह से उन्होंने कुछ दबाव झेला और फिर आखिर में उनके लिए स्कोर बनाया, उन्होंने सच में बहुत अच्छा खेल दिखाया।’’
मिचेल ने विल यंग (87) के साथ दूसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की शानदार जीत की नींव रखी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यंग के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। हमने यह कई बार किया है और हमें बहुत मजा आता है। यंग ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने नई गेंद के खिलाफ दबाव झेला जो चुनौतीपूर्ण लग रही थी। भारत ने शुरू में काफी कड़ी गेंदबाजी की और कुछ अच्छी जगहों पर गेंदबाजी की, गेंद को मूव कराया और उन्होंने उसे संभाला। फिर वह स्ट्राइक रोटेट करने और कभी-कभी बाउंड्री लगाने के तरीके ढूंढने में कामयाब रहे।’’
न्यूजीलैंड को भारतीय स्पिनरों की खराब गेंदबाजी से भी फायदा हुआ जिसमें कुलदीप यादव (82 रन पर एक विकेट) अक्सर अपनी लेंथ से चूक रहे थे।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता