प्रियांशु सैयद मोदी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारे
प्रियांशु सैयद मोदी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारे
लखनऊ, दो दिसंबर (भाषा) भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत शनिवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक गेम की बढ़त गंवाकर चीनी ताइपे के चि यु जेन से हार गये।
मध्य प्रदेश के प्रियांशु एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 14-21 17-21 से हार गये।
इस सत्र में ओरलियांस मास्टर्स सुपर 300 जीतने वाले 21 साल के प्रियांशु ने पहले गेम में तब वापसी की जब वह 11-15 से पिछड़ रहे थे। उन्होंने जेन की गलतियों का फायदा उठाते हुए 23 मिनट में पहला गेम जीत लिया।
प्रियांशु उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2022 थॉमस कप जीता था। लेकिन अनुभव की कमी के कारण वह इस लय को जारी नहीं कर सके और दबाव में आकर मैच गंवा बैठे।
उनकी हार से टूर्नामेंट में भारतीयों में केवल अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी ही बची है और फाइनल में जगह बनाने के लिए सातवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी का सामना युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोटा की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



