प्रो10 मलेशिया टूर्नामेंट स्थगित, टी20 विश्व कप के बाद होगा

प्रो10 मलेशिया टूर्नामेंट स्थगित, टी20 विश्व कप के बाद होगा

प्रो10 मलेशिया टूर्नामेंट स्थगित, टी20 विश्व कप के बाद होगा
Modified Date: January 30, 2026 / 08:21 pm IST
Published Date: January 30, 2026 8:21 pm IST

कुआलालंपुर, 30 जनवरी (भाषा) प्रो10 मलेशिया क्रिकेट टूर्नामेंट तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है जो 30 जनवरी से दो फरवरी तक होना था ।

अब यह भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप के बाद होगा ।

प्रो10 मलेशिया से भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री जुड़े हैं जबकि सर विवियन रिचडर्स इसके ब्रांड दूत हैं ।

आयोजकों ने कहा कि नयी तारीखों का ऐलान विश्व कप के बाद किया जायेगा और टीमों की संख्या तीन से बढाकर चार की जायेंगी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में