पीएसजी ने नेमार का अनुबंध 2025 तक बढ़ाया
पीएसजी ने नेमार का अनुबंध 2025 तक बढ़ाया
पेरिस, आठ मई (एपी) नेमार ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ अनुबंध तीन साल के लिये बढ़ा दिया है जिसका मतलब है कि ब्राजील का यह स्टार फुटबॉलर 2025 तक क्लब से जुड़ा रहेगा।
पीएसजी ने शनिवार को इस करार की घोषणा की। उसने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नेमार ने एक जर्सी पहन रखी है जिसके पीछे के हिस्से में 2025 लिखा है।
क्लब की वेबसाइट के अनुसार नेमार ने कहा, ‘‘मैं पेरिस सेट जर्मेन के साथ बने रहने को लेकर वास्तव में बहुत खुश हूं। मुझे इस टीम का हिस्सा बनकर गर्व है। ’’
पीएसजी ने चार साल पहले 27 करोड़ डालर की रिकार्ड धनराशि में नेमार को अपनी टीम से जोड़ा था। उन्होंने अब तक इस क्लब की तरफ से 112 मैचों में 85 गोल किये हैं।
एपी पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



