पीएसजी की बड़ी जीत, लिवरपूल और बायर्न भी जीते

पीएसजी की बड़ी जीत, लिवरपूल और बायर्न भी जीते

पीएसजी की बड़ी जीत, लिवरपूल और बायर्न भी जीते
Modified Date: September 18, 2025 / 10:02 am IST
Published Date: September 18, 2025 10:02 am IST

लंदन, 18 सितंबर (एपी) गत चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार को बड़ी जीत दर्ज करके चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में खिताब बचाने के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जबकि लिवरपूल ने भी सत्र की अच्छी शुरुआत करते हुए अंतिम क्षणों में विजयी गोल किया।

पीएसजी ने घरेलू मैदान पर अटलांटा पर 4-0 से जीत हासिल की। उसकी टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और अटलांटा को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया।

पीएसजी के कोच लुइस एनरिक ने कहा, ‘‘ऐसा प्रदर्शन देखकर खुशी हुई। मुझे लगता है कि हमारे प्रशंसक खुश होंगे।’’

 ⁠

लिवरपूल के कप्तान वर्जिल वान डिक ने इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में हेडर से गोल करके एटलेटिको मैड्रिड पर 3-2 से जीत सुनिश्चित की।

बायर्न म्यूनिख और इंटर मिलान ने क्रमश: चेल्सी और अजाक्स को हराया। बायर्न ने हैरी केन के दो गोल की मदद से चेल्सी को 3-1 से हरा दिया, जबकि इंटर की अजाक्स पर 2-0 की जीत में मार्कस थुरम ने दो गोल किए।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में