पीएसएल : पंजाब एफसी ने हैदराबाद एफसी को हराया

पीएसएल : पंजाब एफसी ने हैदराबाद एफसी को हराया

पीएसएल : पंजाब एफसी ने हैदराबाद एफसी को हराया
Modified Date: February 27, 2024 / 10:48 pm IST
Published Date: February 27, 2024 10:48 pm IST

हैदराबाद, 27 फरवरी ( भाषा ) पंजाब एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में मंगलवार को हैदराबाद एफसी को 2 . 0 से हरा दिया ।

पंजाब के लिये लूका मासेन (45वां ) और मादिह तलाल (56वां ) ने गोल दागे । यह इस सत्र में पंजाब की चौथी जीत है और वह अंकतालिका में दसवें स्थान पर है ।

हैदराबाद 17 मैचों में चार अंक लेकर सबसे नीचे है ।

 ⁠

पंजाब का सामना अब दो मार्च को मुंबई सिटी एफसी से दिल्ली में होगा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में