पीएसपीबी ने 75वां अंतरराज्यीय-अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप खिताब जीता |

पीएसपीबी ने 75वां अंतरराज्यीय-अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप खिताब जीता

पीएसपीबी ने 75वां अंतरराज्यीय-अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप खिताब जीता

:   Modified Date:  February 23, 2023 / 05:55 PM IST, Published Date : February 23, 2023/5:55 pm IST

पुणे, 23 फरवरी (भाषा) पैट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) ने गुरूवार का यहां फाइनल में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मणिपुर को 3-2 से हराकर 75वीं अंतरराज्यीय-अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का टीम चैम्पयनिशप खिताब अपने नाम किया।

डिंकू सिंह कोंथोऊजाम और प्रिया देवी कोंजेंगबाम ने मिश्रित युगल मैच में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा को 20-22, 21-18, 21-15 से हराकर उलटफेर कर मणिपुर को शानदार शुरूआत करायी।

मेसनाम मेराबा ने फिर राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा को 26-24, 21-14 से हराकर मणिपुर को 2-0 से आगे कर दिया।

लेकिन फिर असम की अस्मिता चालिहा ने महेश्वरी देवी क्षेत्रीमायूम को 21-10, 25-23 से हराकर अंतर 1-2 किया जबकि मनु और चिराग शेट्टी ने मिलकर पुरूष युगल में मंजीत सिंह ख्वाईराकपाम और डिंकू सिंह को 21-16, 21-17 से हराकर पीएसपीबी को बराबरी पर लाकर खिताब की दौड़ में वापस कर दिया।

निर्णायक मैच में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने प्रिया देवी कोंजेंगबाम और महेश्वरी देवी क्षेत्रीमायूम को 21-19, 21-10 से हराकर मणिपुर का सपना तोड़ दिया।

मणिपुर में 2018 चरण में खिताब जीता था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers