पीटीवी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का बचाव करने का 232 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पीटीवी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का बचाव करने का 232 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 05:52 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 05:52 PM IST

कराची, 17 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) ने यहां चल रही प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर 232 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पीटीवी ने सुई नॉर्दर्न गैस के खिलाफ 40 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया।

पीटीवी ने यह मैच महज दो रन से जीता और 232 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 1794 में लॉर्ड्स में ओल्डफील्ड टीम ने एमसीसी के खिलाफ 41 रन का बचाव करते हुए छह रन से जीत दर्ज की थी।

शनिवार को पीटीवी के बाएं हाथ के स्पिनर अली उस्मान ने नौ रन देकर छह विकेट झटककर इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई जिससे सुई नॉर्दर्न की टीम महज 37 रन पर ढेर हो गई।

इस चार दिवसीय मैच में पीटीवी अपनी पहली पारी में सिर्फ 166 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में सुई नॉर्दर्न ने 238 रन बनाकर 72 रन की बढ़त हासिल की।

पीटीवी दूसरी पारी में केवल 111 रन ही बना सकी और उसकी कुल बढ़त 40 रन की थी। लग रहा था कि मैच उनके हाथ से निकल गया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

भाषा नमिता मोना

मोना