पुणेरी पलटन ने गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स, यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को हराया

पुणेरी पलटन ने गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स, यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को हराया

पुणेरी पलटन ने गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स, यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: January 9, 2022 10:18 pm IST

बेंगलुरु, नौ जनवरी (भाषा) रेडर असलम इनामदार के शानदार खेल के दम पर पुणेरी पलटन ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मैच में गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया।

यूपी योद्धा ने दिन के दूसरे मुकाबले में पिछले सत्र का सेमीफाइनल खेलने वाली बेंगलुरु बुल्स को 42-27 के बड़े अंतर से हराया।

इनामदार ने सुपर 10 (17 अंक) बनाए, जबकि अभिनेश नादराजन ने पलटन के लिए हाई 5 (5 टैकल अंक) हासिल किए।

 ⁠

कप्तान मनिंदर सिंह ने वॉरियर्स के लिए सुपर 10 (13 अंक) बनाया, लेकिन उनकी टीम में आत्मविश्वास की कमी दिखी।

पुणेरी पल्टन से मध्यांतर तक 20-11 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। उसने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में विरोधी टीम को ऑल आउट कर 12 अंकों की बढ़त बना ली।

पुणे की टीम में इस बढ़त को बरकरार रखते हुए शानदार जीत दर्ज की।

यूपी योद्धा के जीत के नायक श्रीकांत जाधव रहे, जिन्होंने मैच में कुल 15 अंक बनाये। यूपी के ज्यादातर खिलाड़ी मैच में अंक जुटाने में सफल रहे। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दिये।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में